मिर्जापुर, जुलाई 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव में महिला और उसके रिश्तेदार से मारपीट करने वाले चार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मनिगढ़ा गांव निवासी गीता देवी पत्नी दयाशंकर की पुत्री रेनू सोमवार की शाम सीवान की ओर गई थी। उसी दौरान रेनू को गांव निवासी शाहिद गाली गलौज देने लगा। रेनू ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई। जिस पर गीता देवी अपने रिश्तेदार मध्य प्रदेश के हनुमना निवासी महेश तिवारी के साथ शाहिद के घर पहुंची। पूछने पर शाहिद के साथ साबिर अली, ताजू अली, कलीम चारों मिलकर गाली गलौज देने लगे। मना करने पर लाठी-डंडे से हमला कर गीता देवी को जख्मी कर दिए। बीच बचाव करने गए महेश को भी मारपीट कर घायल कर दिए। तब पीड़िता ने हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग...