बागपत, अगस्त 4 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के मीतली गांव में महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को छह माह की सजा सुनाई गई, साथ ही उस पर एक हजार रुपये का अर्थदंड़ लगाया गया। डीजीसी राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ मिंटू ने गांव की ही रहने वाली एक महिला के साथ मारपीट की थी, जिसका मुकदमा बागपत कोतवाली पर दर्ज है। बताया कि मुकदमे के विवेचक ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी, तभी से उक्त मुकदमे की सुनवाई न्यायालय में चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...