मिर्जापुर, जुलाई 28 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय थाना क्षेत्र के मतवार गांव में एक महिला पर पड़ोसी ने जादू टोने का आरोप लगा कर आए दिन मारपीट करने पर महिला ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मतवार गांव निवासी मुनिया देवी ने रविवार शाम थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते शुक्रवार को पड़ोसी बाबूलाल, अली खान और गोरे घर पर देर शाम आकर जादू टोने का आरोप लगाया तीनों लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गई है l थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...