संभल, अप्रैल 14 -- जुनावई। थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काशीपुर गांव निवासी पीड़िता निशा पत्नी आरिफ अली ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 12 अप्रैल की शाम लगभग 6 बजे वह अपने घर में अकेले काम कर रही थी। तभी गांव के ही भूरे, उसकी पत्नी नफीसा और उनकी बेटी सबाना घर में घुस आए। उन्होंने पहले गाली-गलौज शुरू की, और जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे। पीड़िता के मुताबिक, शोरगुल सुनकर जब मोहल्ले के लोग मौके की ओर आने लगे, तब तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते ...