रुद्रपुर, नवम्बर 1 -- किच्छा, संवाददाता। महिला से मारपीट और जबरन निकाह के दबाव के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी लंबे समय से उस पर निकाह करने का दबाव बना रहा था। कुरैशी मोहल्ला वार्ड 15 निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। करीब एक वर्ष पूर्व से कल्लू पुत्र इकरार निवासी ग्राम दरऊ, किच्छा ने उसके साथ निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था और लगातार उसका पीछा करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर कल्लू ने उसके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की। उसने इसकी जानकारी दरऊ ग्राम प्रधानपति को दी, तो उन्होंने उसे दरऊ बुला लिया। 26 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे वह अपनी भांजी के साथ दरऊ पहुंची। आरोप है कि वहां कल्लू ने उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और वी...