मिर्जापुर, जुलाई 21 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार में रविवार को महिला से मारपीट और छेड़खानी के आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला का पुत्र रविवार को दुकान पर सामान लेने जा रहा था। उसी दौरान घर से कुछ दूर महिला के पुत्र को रोककर पड़ोसी युवक गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर पुत्र की पिटाई कर दिया। पुत्र की पिटाई होते देख मां मौके पर पहुंच गई। बीच बचाव करने पर पड़ोसी युवक ने महिला को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने मारपीट के दौरान छेड़खानी भी किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजगढ़ गांव निवासी नानक सोनकर के विरुद्ध छेड़खानी तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस...