मुरादाबाद, फरवरी 20 -- पारिवारिक विवाद में सास-ससुर ने किरायेदार दंपति के साथ मिलकर महिला से मारपीट की। आरोप है कि उससे छेड़छाड़ भी की गई। शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर के गोविंदनगर क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में पांच लाख की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने लगे। देवर ने छेड़छाड़ और अश्लीला भी की थी। बताया कि उसने पति और ससुरालियों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कर रखा है। इस पर ससुर ने बेदखल करने के लिए एसडीएम कोर्ट में वाद दायर कर रखा था। जिसमें 16 जनवरी 2025 को कोर्ट ने उसके पीड़िता के पक्ष में फैसला सुना दिया। 17 फरवरी को घरेलू हिंसा के मामले में कोर्ट में तारीख थी। पीड़िता के ससुर को भी काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया और 3 मार्च की तारीख दे द...