चंदौली, जुलाई 18 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता गांव निवासिनी 40 वर्षीय श्यामदेई को बीते बुधवार की शाम जूता-चप्पल से मारपीट कर जमीन पर घसीटने की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्जकर लिया। वही आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया जयमोहनी पोस्ता गांव निवासी विमल पुत्र अछैबर ने थाने में तहरीर देकर के आरोप लगाया है कि उसकी माता श्यामदेई को पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी बलदाऊ, विरंजना, सारा और राज ने जूता चप्पल से मारपीट कर जमीन पर घसीटे। इससे उसकी मॉ गंभीर रुप से घायल हो गई। इसके पहले भी विपक्षी घर का छाजन गिरा चुके है। बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...