प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- लीलापुर थाने के पूरे गिरवर निवासी महिला ने गांव के ही आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि पति प्रयागराज में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहा है। बच्चों के साथ पीड़िता घर पर रहती है। आरोप है कि नौ सितंबर की शाम पीड़िता घर के सामने सफाई कर रही थी। उसी समय आरोपित प्रियेश यादव गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद पीड़िता के साथ मारपीट की। इसी बीच आरोपित का भाई रितेश यादव डंडा लेकर पीड़िता को दौड़ा लिया। शोर सुनकर पीड़िता की भांजी बीच बचाव में आई तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद घर में घुसकर सामान तोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...