अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। घर में घुसकर मारपीट व महिला के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि बीते 20 जुलाई की रात उसके जेठ संतोष, जेठानी आशा ने मायके से बदमाश किस्म के पवन व पंकज को बुला लिया और उसको गाली गलौज देने लगे। मना करने पर उसके पति व पीड़िता को मारने पीटने लगे। इस दौरान पीड़िता की मोबाइल भी तोड़ दी और उसकी सोने की अंगूठी भी छीन ली। पीड़िता ने बताया कि दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट करने के साथ उसके साथ अश्लील हरकत भी की। शिकायत के बाद पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...