बदायूं, मार्च 1 -- अलापुर क्षेत्र के गांव बरारा में एक महिला से हुई मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़िता ओमवती के पति अजब सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उपले पाथने गई थी, तभी गांव के राजेंद्र, विजेंद्र और उनकी पत्नियों से विवाद हो गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर ओमवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...