मुरादाबाद, फरवरी 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव की युवती की शादी धोखाधड़ी कर दिल्ली के दोगुनी उम्र के अधेड़ से कर दी गई। शादी के बाद से ससुरालियों ने दहेज में 5 लाख रुपया और कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर बाजार में बेचने तक की धमकी दी और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला की शादी गौतम पुरी दिल्ली निवासी वसीम अनवर पुत्र लईक अहमद के साथ की गई थी। वसीम अहमद का मेकअप कर कर उसकी उम्र छिपा दी गई थी। शादी के बाद महिला ने जब पति को दोगुनी उम्र का पाया, तो वह दंग रह गई। पति ने पहली पत्नी से पैदा अपनी बेटी का परिचय कराया तो वह महिला की उम्र की थी। इसी बीच ससुराल वालों ने कार और 5 लाख की मांग शुरू कर दी। मांग़ पूरी न होने पर महिला को बाजार में बेचने की धम...