संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- मोलनापुर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के फरेंनिया में शनिवार को एक महिला से मंगलसूत्र छीनने के प्रयास का आरोप लगा है। रामचेत की पुत्र वधू प्रियंका का आरोप है कि सुबह साढ़े नौ बजे तीन लोग बोलेरो से आए और उसके घर के सामने ही गाड़ी रोक दिए। उनमें महिला साड़ी पहनी थी और दो लोग सूट में थे। उन लोगों ने कहा कि तुम्हारे घर बच्चा पैदा हुआ है, नेग चाहिए। यही कहते हुए उक्त लोग उसके घर में घुस आए और बड़ा वाला झुमका मांगने लगे। उसके मना करने गले से मंगलसूत्र तोड़ ले लिए और गाड़ी में बैठकर भाग गए। चौकी इंचार्ज अनिल पांडेय ने बताया ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। किन्नर रहे होंगे और नेग मांगने को लेकर कहासुनी हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...