धनबाद, मई 18 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा ओपी पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में पकड़ी गई आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी मिले हैं। मामले मे कथित रूप से शामिल आरोपी महिला का दामाद लालू यादव जो यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है और उसका एक साथी जो इस शादी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो कानपुर का रहने वाला बताया है। जबकि जिससे पीड़िता की शादी हुई थी वह इटावा का रहने वाला है। उन सब से भौंरा पुलिस ने संपर्क साधा है। उन्हें भौंरा ओपी में आकर अपना पक्ष रखने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...