नई दिल्ली, जून 18 -- राजधानी लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने बुधवार सुबह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को लंगड़ा फाटक के पास घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। दूसरा बदमाश भाग गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र के मुताबिक, छह जून की रात ई-रिक्शा से महिला जा रही है। वह बस स्टैण्ड के पास पहुंची तो बदमाश ने महिला से बैग लूट लिया था। वारदात के बाद ऐक्शन आई पुलिस ने मामले की छानबीन में लग गई। पुलिस टीम घटना से जुड़ी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इस बीच बुधवार सुबह लंगडा फाटक के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को ग्राहम बेल पुलिया क...