रुडकी, जुलाई 23 -- भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी तेजपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से भगवानपुर से अपने घर इब्राहिमपुर जा रहा था। वह नागल गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी पत्नी से बैग छीन लिया। उसके बाद उसके हाथ से मोबाइल भी छीनने लगे तो वह नीचे गिर गए। दोनों बाइक सवार बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में करीब 15 हजार रुपये नगद और जरूरी कागजात थे। पति के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनों को उनके हवाले कर दिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम मनव्वर निवासी तांशीपुर थाना नागल जिला सहारनपुर और सुफियान निवासी भोपाली थाना देवबंद जिला सहारनपुर बताया है। दोनों से सामान बरामद न...