प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- पट्टी। कंधई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी पूर्व प्रधान राज नारायण पटेल की बहू सुमन रात में घर के बरामदे में सो रही थी। देररात शौचालय जाने के बाद लौटते समय दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि दोनों उसे पीटते हुए मंगलसूत्र, कान की बाली, पायल समेत अन्य गहने छीन लिया और भाग निकले। सूचना पर कोतवाली पुलिस और मंगरौरा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। कंधई थानाध्यक्ष गुलाबचंद सोनकर ने कहा कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...