हाजीपुर, जनवरी 25 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार मलिक टोला स्थित नीम के पेड़ के पास शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे हेलमेट लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गर्दन से मंगलसूत्र एवं दो जितिया छीनकर रामचौरा मंदिर की तरफ फरार हो गया। घटना के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए। इस संबंध में मल्लिक टोला निवासी संजय मल्लिक की पत्नी संध्या देवी ने बताया कि नखास चौक से सब्जी लेकर ई-रिक्शा से अपने घर के पास पहुंची थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचा और झपट्टा मारकर गले से एक मंगलसूत्र एवं दो जितिया छीनकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...