गया, अगस्त 13 -- महिला से पुलिस अभद्रता मामले में दफ्तुआर ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र पीड़ित महिला ने एचआरयूएफ चेयरमैन को आवेदन भेजकर मदद की गुहार लगाई थी मोतीहारी में वाहन जांच के दौरान महिला से अभद्रता की लिखी गई है बात गया जी, प्रधान संवाददाता मानवाधिकार कार्यकर्ता और ह्यूमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन के चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने महिला से पुलिस की अभद्रता मामले में राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार के मुख्यमंत्री को भी पत्र के माध्यम से घटना की जानकारी दी है। दफ्तुआर ने बताया कि 10 अगस्त की शाम मोतिहारी पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान युवा दंपती के साथ घोर अभद्रता की है। पत्र में पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने, गाइडलाइन बनाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्भा...