मेरठ, अगस्त 27 -- जैननगर में महिला से पर्स लूटने वाले बुलेट सवार बदमाश को मंगलवार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी लूट करने वाला टेम्पो चालक निकला। 23 अगस्त की रात को टीपीनगर के ज्वालानगर निवासी शुभम गुप्ता पुत्र योगेश गुप्ता ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी अंशिता मित्तल दिल्ली से मेरठ आ रही थी। सिटी स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंची। वह स्कूटी से अंशिता को लेकर घर जा रहा था। रेलवे रोड पर जैन नगर के पास पहुंचा तो बुलेट सवार बदमाश ने अंशिता का बैग छीनकर फरार हो गया। शुभम ने रेलवे रोड थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान कंकरखेड़ा ग्राम शोभापुर निवासी सावेज के रूप में हुई। सावेज टेम्पो चालक है। आरोपी के पास से लूटी नकदी, आईफोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए। लूट की वारदात में शामिल बुलेट भी बरामद की। सी...