देवघर, अगस्त 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एक महिला से छिनतई कर ली गई है। महिला बाजार से घर लौट रही थी। उस दौरान बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया और फरार हो गया। घटना 27 अगस्त शाम लगभग 5:45 बजे की है, जब पीड़िता नंदन पहाड़ रोड सिविल लाईन निवासी 36 वर्षीय ज्योति रंजन सेवा सदन हनुमान मंदिर के पास से गुजर रही थी। उस दौरान अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया कि जैसे ही सेवा सदन के पास पहुंची, अंजान मोटरसाइकिल सवार तेज गति से आया और हाथ में पकड़ी पर्स छीन ली। पर्स छीनने के दौरान ज्योति रंजन नीचे गिर गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं, लेकिन तब तक बदमाश नंदन पहाड़ की ओर भाग चुका था। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय आसपास में थोड़ा अंधेरा था, जिससे ...