नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश के पास से असलहा, चोरी की बाइक और पांच हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश ने दो सप्ताह पहले इंदिरापुरम क्षेत्र में एक महिला से पर्स छीना था, जिसमें नकदी और अन्य सामान था। बदमाश पर गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की देर शाम इंदिरापुरम पुलिस शिप्रा मॉल की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार एक युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया. इस पर चालक ने बाइक मोड़ कर पास ही में सर्विस रोड की तरफ दौड़ा दी। इस पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो तेज दौड़ने...