काशीपुर, जुलाई 19 -- जसपुर, संवाददाता। बाजार में चूड़ी खरीदने आई महिला से पर्स छीनने के आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचकर उससे पर्स, नकदी के साथ एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है। शुक्रवार शाम पांच बजे रेहड़ बिजनौर के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी ललिता अपनी सास अनीता के संग चूने वाली गली में चूड़ी लेने आई थी। आरोप था कि मोहल्ला नईबस्ती निवासी अनस पुत्र अहमद हसन उसका पर्स छीनकर भाग गया था। पर्स में दस हजार रुपये की रकम बताई गई थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अनस के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। देर रात पुलिस ने अनस को बहादुरपुर जाने वाली सड़क से दबोच लिया। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि आरोपी अनस से महिला से छीना गया पर्स, उसमें रखे सात हजार रुपये, एक तमंचा, एक कारतूस बरामद किया है। बताया कि आरो...