देवघर, मई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के काली बाड़ी मोहल्ले में सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला से पर्स छीनकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। इस घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ छिनतई की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह घर से बाजार जाने के लिए निकली थीं। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचीं, पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और उनके हाथ में रखा पर्स झपटकर फरार हो गए। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि महिला को संभलने का भी मौका नहीं मिला। पर्स में लगभग चार हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और अन्य जरूरी कागजात थे। घटना के बाद महिला घबराई हालत में थाना पहुंचीं और पूरी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...