नोएडा, अक्टूबर 18 -- दो युवकों ने बातों में उलझाकर वारदात की बैग में कागज के नोटों की गड्डी देकर चले गए ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला को बातों में उलझाकर गहने और रुपये ठग लिए। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में सरस्वती देवी परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम वह सोसाइटी की मार्केट में दवाई लेने के लिए जा रही थीं। रास्ते में एक युवक ने महिला को पता पूछने के बहाने रोक लिया। इस दौरान उसका साथी भी वहां आ गया। दोनों ने महिला को बातों में उलझा लिया और एक बैग में नोटों की गड्डी दिखाकर गहने उतरवा लिए। उन्हें एक रुमाल में बांधकर बैग में रख दिया। आरोपी महिला को बैग देकर चले गए। महिला ...