हापुड़, सितम्बर 14 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने महिला को बातों में फंसाकर जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िका केफोटो और सोशल मीडिया पर वायर कर दिए। आरोपी ने पीड़िता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़िता की तहरीर पर एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें बताया गया कि उसके पड़ोसी रविन्द्र से इंस्टाग्राम पर चैट होती थी, उसके बाद धीरे-धीरे उसने नजदीकी बढ़ानी शुरू कर दी। पड़ोस होने के नाते घर पर भी आता जाता था व बच्चो को भी पढ़ाता था। 2 जुलाई 2025 की सुबह को जब पीड़िता घर पर अकेली थी तो रविन्द्र घर आ गया और कमरे में खींचकर उसके साथ उसके विरोध करने पर उसने जबरदस्ती बलात्कार कर ...