रिषिकेष, फरवरी 16 -- मीरानगर में कॉपरेटिव सोसायटी की शाखा प्रबंधक पर एक महिला ने 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसमें पीड़िता ने महिला के पति व बेटी पर भी धमकाने को लेकर तहरीर दी है, जिसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश स्थित बीसबीघा निवासी ऊषा रावत ने तहरीर देकर बताया कि लोनी अर्बन मल्टी स्टेट थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी की शाखा प्रबंधक उर्मिला बिष्ट ने उन्हें प्रलोभन दिया। मीरानगर निवासी उर्मिला ने घर आकर सोसायटी में निवेश कर कई तरह के प्रलोभन दिए। इसमें बैंक के समय से आधे वक्त में रकम दोगुनी करना, अधिक लोगों को निवेश के लिए जोड़कर अच्छा कमीशन, दुपहिया-चोपहिया वाहन का उपहार मिलने और विदेश भ्रमण कराना शामिल था। पीड़िता ने बताया कि विश्वास में आकर उसने...