मऊ, अप्रैल 27 -- कोईरियापार। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भातकोल बाजार में रविवार सुबह ऑटो से रिश्तेदारी में जा रही एक महिला का बैग छीन एक बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। बैग में नगदी समेत हजारों कीमती आभूषण थे। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुट गई। जांच में एक युवक बाइक से बैग लेकर घोसी की तरफ जाता दिखा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई। उधर, महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आजमगढ़ जनपद के चक्रपानपुर निवासी कुशमिला पत्नी राकेश मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अन्नूपार गांव में अपने मायके में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। शादी के बाद कोतवाली क्षेत्र के सियाबस्ती गांव में अपने बुआ के घर जा रही थी। वह मुहम्मदाबाद गोहाना से ऑटो में बैठ...