रांची, नवम्बर 30 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसा निकालने गई महिला विमला देवी का एटीएम कार्ड बदलकर दो साइबर ठगों ने उसके खाते से Rs.40 हजार रुपये निकाल लिए। घटना शनिवार को दिन के लगभग तीन बजे की है। पीड़िता विमला देवी आमटांड़ रोड की निवासी है उसने शनिवार को रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विमला देवी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए काठीटांड़ स्थित एसबीआई एटीएम में पैसा निकालने गई थी। उसी समय दो साइबर ठग एटीएम में घुसे और महिला का ध्यान भटकाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़िता को इसकी जानकारी तब हुई जब उसके मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया। दोनों अपराधियों ने काठीटांड़ स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से Rs.40 हजार रुपये की निकासी कर फरार हो गए। एटीएम में ग्राहकों क...