मुजफ्फर नगर, मई 8 -- कोतवाली क्षेत्र के जधेडी गांव में कुछ दबंग लोगों ने एक विधवा महिला से पांच लाख की ठगी की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। बताया गया है कि जमीन बेचने के नाम पर एडवांस में ली गई रकम को महिला ने अपने खाते में डाला था जबकि दूसरे युवक ने महिला के एटीएम से सारी रकम को निकाल लिया। गांव जधेंडी निवासी कलावती ने बताया कि उसके पति की दो साल पूर्व मौत हो गई थी। काफी कर्ज होने के चलते अपनी जमीन का सौदा गांव निवासी कृष्णपाल से आठ लाख रूपये में तय कर दिया। जमीन के रूपये जमा कराने के लिए कृष्णपाल ने एक बैंक में खाता तो महिला के नाम से खुलवा दिया लेकिन उसमे मेल आईडी ओर फोन नम्बर अपना लगवा कर एटीएम जारी करा लिया। बैंक में खाता खुलवाने के बाद कृष्ण्पाल ने कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा ...