रांची, नवम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। दो बच्चों की मां से जोर-जबरदस्ती कर बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद आरोपी कार्तिक मुंडा को अदालत ने जमानत देने से इनकार किया है। अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की अदालत ने याचिका पर सुरक्षित आदेश सोमवार को सुनाया। उसकी ओर से दाखिल याचिका पर 11 नवंबर को सुनवाई के पश्चात आदेश सुरक्षित रख लिया था। आरोपी कार्तिक ने तीन साल पूर्व महिला को अपना हवस का शिकार बनाया था। पीड़ित महिला दो बच्चों की मां है और उसका पति बाहर में काम करता था। महिला अपने दो छोटे बच्चों संग रहती थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी बार-बार जबरदस्ती करता था। घटना को लेकर गांव के मुखिया-सरपंच के द्वारा पंचायती की गई थी, जिसमें आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ा गया था। लेकिन, मार्च 2025 की रात 11 बजे आरोपी महिला के घर पहुंचकर दरवाजा खोलने के लि...