शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- विधवा महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति लोकपाल यादव को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। बीते माह जलालाबाद पुलिस द्वारा महिला का मुकदमा दर्ज़ नहीं करने पर कोर्ट की शरण में जाने के बाद लोकपाल यादव, पत्नी मायावती समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कराया था। विधवा महिला ने इस मामले में आरोप लगाया था कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य लोकपाल यादव से मुलाकात के बाद वह एक दूसरे के काफ़ी करीब आ गए। लोकपाल ने शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक लगातार यौन शोषक किया। बीते माह महिला ने लोकपाल से शादी करने का दबाव बनाया तो उन्होंने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। यही नहीं लोकपाल की पत्नी बेटे ने मारपीट भी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...