रुडकी, जुलाई 13 -- दिल्ली निवासी महिला दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी रविवार को रुड़की पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...