कौशाम्बी, जनवरी 8 -- चरवा थाना इलाके के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके के एक गांव की महिला ने बताया कि उसका पति चाट-फुल्की का ठेला लगाकर परिवार का गुजारा करता है। दो जनवरी 2026 की शाम उसका पति ठेला लेकर बाजार गया हुआ था। इसी दौरान शाम करीब सात बजे गांव का ही युवक उमेश कुमार पुत्र राजेश कुमार महिला को घर में अकेली और आंगन में स्नान करते देख जबरन घर में घुस आया। आरोप है कि युवक ने महिला का हाथ पकड़कर उसे कमरे में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। महिला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए शोर मचाया तो आरोपी ने उसके साथ ...