संभल, जून 29 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी एक महिला ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि बीते दिन वह अपने किराए के मकान में स्नान कर रही थी, तभी पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए काटने का प्रयास भी किया। किसी तरह खुद को बचाकर महिला ने शोर मचाया, जिससे आरोपी भाग निकला। महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी पक्ष के कुछ राजनीतिक लोग और एक ग्राम प्रधान का पुत्र उसके मायके वालों से संपर्क कर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाने लगे। ह...