रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। महिला से दुष्कर्म और अनैतिक देह व्यापार कराने के आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने मंगलवार शाम पहाड़गंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, 15 अप्रैल को एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वर्ष 2023 में वह अमरोहा स्थित ससुराल से ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराए के मकान में रहने आई थी। पति द्वारा मारपीट करने के मामले में वह कई बार ट्रांजिट कैंप थाने में गई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात होमगार्ड फाजलपुर महरौला निवासी ओमप्रकाश यादव पुत्र लल्लन यादव से हुई। आरोप था कि होमगार्ड ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और उसे अपनी पत्नी बताकर क्षेत्र में एक किराये पर कमरा दिलाया था। आरोप था कि इसके बाद ...