मथुरा, जुलाई 14 -- थाना फरह पुलिस ने उपचाररत महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में वांछित आरोपी चिकित्सक को हाइवे स्थित झंडीपुर मोड़ के समीप से शनिवार रात गिरफ्तार कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक फरह त्रिलोकी सिंह ने बताया कि शनिवार रात निरीक्षक यशपाल सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह के साथ पुलिस टीम वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थी। रात करीब सवा 11 बजे हाइवे स्थित गांव झंडीपुर मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान सूचना पर मोड़ के समीप से विगत रात उपचाररत महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित चिकित्सक एके सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद चिकित्सक का चालान किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार शाम तबियत खराब होने पर कस्बा फरह स्थित पॉली क्लीनिक में महिला को परिजनों ने दिखाया था। उसे चिकित्सक ने उपचार के लिये भर्ती...