सोनभद्र, दिसम्बर 12 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद महिला से दुष्कर्म करने और उसके बाद उसका गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की तहरीर पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने बताया कि इस मामले में शक्तिनगर की राजकिशन बस्ती निवासी सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। उसके खिलाफ लगाये गये गर्भपात कराने और धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। शक्तिनगर थाना प्रभारी ने बताया कि सुधीर कुमार को बस स्टैंड रोडवेज तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...