मुजफ्फर नगर, जून 24 -- क्षेत्र के गांव में देर रात घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने बीते सात जून को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका भाई दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता है। बीते जनवरी माह में पडोस का ही मुजम्मिल घर में घुस आया और तमंचे के बल पर उसकी भाभी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी धमकी देकर लगातार पीड़िता से ब्लैकमेल करता रहा। गत छह जून की रात मुज़म्मिल घर में घुस आया और फिर से ब्लैकमेल करते हुए महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को जाते हुए परिजनों ने देख लिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह न...