पीलीभीत, मई 8 -- बरखेड़ा,संवाददाता। रिश्तेदारी में आए एक युवक ने महिला से जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला से मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद दियोरियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी रिश्तेदार ने उसके साथ कई बार मारपीट की। छह मई को वहीं रिश्तेदार उसके घर आया। आरोपी उसके साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इससे पहले भी आरोपी कई बार उसके साथ अवैध संबंध बना चुका है। आरोपी के खिलाफ पहले कोई कार्रवाई नहीं होने से उसके हौंसले बुलंद है। इसी बात की वह धमकी भी देता है। डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। आरोपी जान स...