गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- मोदीनगर। थानाक्षेत्र में महिला को बहाने से जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। विरोध पर आरोपी ई-रिक्शा ने पीड़िता से मारपीट भी की। पीड़िता ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी महिला घरेलू सहायिका है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह घर जाने के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित मोदी मंदिर के सामने से ई-रिक्शा में बैठी थीं। आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद चालक ई-रिक्शा को जंगल में ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता के हाथ से उनके बच्चे नीचे उतार दिया। इसके बाद गलत कार्य करने के लिए कहा। जब महिला ने इंकार किया तो आरोपी ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इस पर महिला ने आरोपी को धक्का दे दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद धमकी देकर फरार हो गया। कि...