देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के पथरड्डा ओपी क्षेत्र की एक महिला ने सारवां थाना क्षेत्र के मझलाडीह गांव निवासी रोहित कुमार वर्मा के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से लगातार बातें कर और बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा रहा था। भरोसा जीतने के बाद आरोपी ने झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने धमकी देते हुए चुप रहने के लिए मजबूर किया। पुलिस के अनुसार आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की मेडिकल जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...