साहिबगंज, सितम्बर 7 -- बरहेट । थाना क्षेत्र की महिला के साथ गुरुवार को दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को बरहेट थाना में केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि महिला ने आरोपी युवक ब्रह्मदेव पंडित के विरुद्ध बरहेट थाना आवेदन देकर केस दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि गुरुवार की रात को आरोपी उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया और किसी को ना बताने की धमकी दी । महिला ने थाने में पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी ब्रह्मदेव पंडित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...