कौशाम्बी, मार्च 20 -- सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि छह मार्च की रात वह अपने घर के बाहर सो रही थी। तभी पड़ोस का रहने वाला युवक आया और मुंह दबाकर दुराचार का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच शोर सुन बेटे के आ जाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की तहरीर उसी रोज पुलिस को दिया था। जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...