समस्तीपुर, फरवरी 3 -- मोहनपुर। थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर दशहरा निवासी आशा रानी से दस लाख रुपये की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता आशा देवी ने थाना में आवेदन देकर ग्रामीण पवन कुमार साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें कहा कहा गया था कि उसके ग्रामीण पवन कुमार साह द्वारा हेलमेल बढ़ाकर उसके शिक्षक पति रामनरेश राय की मृत्यु के पश्चात मिलनेवाली राशि और इंश्योरेंस की राशि को धोखा देकर अपने खाते में हस्तांरण करा लिया था और मांगने पर जान से मारने की धमकी देता था। प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...