मेरठ, सितम्बर 25 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला और उसके परिवार से मारपीट का मामला सामने आया है। एल ब्लॉक लोहियानगर निवासी फरनाज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बीते मंगलवार रात जाहिदपुर निवासी वसीम साथियों के साथ फरनाज के घर पहुंचा और गालियां देने लगा। विरोध करने पर वसीम और उसके साथियों ने फरनाज के बेटे और बहन के साथ मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि वसीम तीन लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है। फरनाज ने बताया कि बीते 21 सितंबर को भी आरोपियों ने उस पर हमला किया था। उधर, सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...