बांदा, मई 30 -- बांदा। संवाददता जमीन बेचने के नाम पर एक महिला से करीब 12 लाख रुपये ले लिए। जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कहने पर आरोपितों ने मना कर दिया। शिकायत करने पर जमीन पर महिला के निर्माणधीन मकान को ध्वस्त कर दिया। वहां रखा सामान भी चोरी कर ले गए। पीड़िता की तहरीर पर थाना बबेरु में पांच आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। बबेरु थानाक्षेत्र के गांव अंबेडकर नगर निवासी दीप्ती वर्मा के मुताबिक, गांव गौरीखानपुर हरदौली निवासी ओम प्रकाश, दीनदयाल व भगवानदीन, रानी देवी पत्नी स्व. रामदीन व मोहन ने अपनी जमीन बेचने के नाम पर जरिए इकरारनामा तीन बार में करीब 12 लाख रुपये लिए। इसी बीच जमीन पर मकान का निर्माण कार्य भी करा रही थी। जमीन की पूरी रकम अदा करने के बाद उक्त सभी से जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो सभी ने ...