संभल, नवम्बर 8 -- नखासा क्षेत्र के गांव रुकनुद्दीन सराय निवासी ज्ञानवती गुरुवार को जिला अस्पताल में दवा लेने पहुंची थी। इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने उसे बीमारी से मुक्ति दिलाने और अमीर बनाने का झांसा देकर कानों के कुंडल और गले की तवजिया उतरवा ली थी। जेवर एक पोटली में बांध दिए और महिला से जिला अस्पताल के एक गेट से दूसरे गेट तक दस चक्कर लगवाए। महिला से कहा कि उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं है। महिला अस्पताल के एक गेट से दूसरे गेट के चक्कर लगाने लगी, इसी दौरान दोनों ठग जेवर लेकर फरार हो गए थे। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी, और पुलिस मौके पर पहुंची थी। महिला के साथ हुई ठगी की घटना के बाद शुक्रवार को जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड सतर्क रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...