गुड़गांव, जुलाई 6 -- गुरुग्राम। व्हाट्सऐप पर टास्क देकर महिला से ठगी करने के तीन आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 15 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था। सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध प्रियांशु दीवान ने इस मामले के सामने आने के बाद जांच कमेटी बनाई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राजस्थान के कोटपुतली के गांव बोनावास निवासी नरेश गोठवाल, वीर तेजाजी नगर निवासी सोनू और गांव बड़नगर निवासी विजय कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि ठगी की राशि 25 हजार रुपये आरोपी नरेश के खाते में जमा हुई थी। आरोपी नरेश ने अपना बैंक खाता आरोपी विजय को छह हजार रुपये में बेचा था। विजय ने यह बैंक खाता सोनू को 10 हजार रुपये में बेचा हुआ था। सोनू ने 18 हजार रुपये में यह बैंक ...