संभल, अगस्त 30 -- गुरुद्वारे में आ रही महिला को शुक्रवार की शाम आजाद रोड पर दो युवक ने ठगी कर हाथों से सोने के कंगन उतरवा लिए। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। अमरजीत कौर पत्नी अमरजीत सिंह निवासी सुभाष रोड शुक्रवार की शाम 5 बजे आजाद रोड स्थित गुरुद्वारे में पाठ करने जा रही थी। जब वह गुरुद्वारे के पास पहुंची तो वहां पहले से खड़े दो युवकों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। हाथों में सिख समाज के देवी देवताओं के दर्शन की बात कहकर अमरजीत कौर के हाथों से सोने के कड़े उतरवाकर महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। वही पीछे से आ रही रोजी कौर ने महिला को बेहोश देखा तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर भीड़ को आता देख एक युवक महिला के सोने के कड़े लेकर मौके से भाग निकला। जबकि लोगों ने एक को पकड़ लिया और गुरुद्वारे ले आये...